logo

*27 खेड़ा धीरारामजी महाराज की धूणी जैतारण पट्टी 12वीं वर्षगांठ एवं तृतीय वैवाहिक सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं

*27 खेड़ा धीरारामजी महाराज की धूणी जैतारण पट्टी 12वीं वर्षगांठ एवं तृतीय वैवाहिक सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर हैं कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं एवं भामाशाहों का सहयोग भी अविश्वसनीय है तृतीय वैवाहिक सम्मेलन में 15 बच्चीयो का विवाह है इस सम्मेलन में निस्वार्थ सेवा भाव से भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और कार्यकर्ताओं की आशा है कि यह वैवाहिक सम्मेलन राजस्थान में ऐतिहासिक हो और बावजी का नाम पूरे भारतवर्ष में हो हर जगह हर कदम पर हर क्षेत्र में दाता आपका ( धिरामहाराज की प्याऊ का) नाम हो 27 खेड़ा के समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यगण एक से बढ़कर एक सबका साथ सबका विकास की भावना से सहयोग कर रहे हैं एवं धोनी के आसपास साधु संतों को भी निमंत्रण दिया है एवं गायक कलाकार के रूप में चेतन जी प्रजापत मादलिया गांव समाज के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार 2 तारीख शाम को 8:00 बजे से विशाल भजन संध्या जिसमें बोलियां का प्रोग्राम होगा एवं महिला मंडल की शानदार व्यवस्था की है और भामाशाहों का बहुमान भी होगा जिसमें प्रतिष्ठा के टाइम जो भी भामाशाहों ने बोलिया ली एवं वर्तमान में जो भामाशाह है उनका बहुमान होगा इस प्रकार से कार्यकारिणी एवं कार्यकर्ता सब आप आपकी जिम्मेदारी समझ कर आप कार्य पर लगे हुए हैं*

1
777 views